सप्तम पट्टाचार्य श्री अनेकांतसागर जी महाराज, आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी, आर्यिका श्री चंदनामती माताजी, पीठाधीश रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी, समस्त आचार्यगण, मुनिगण, आर्यिकाएं, माताजी और इस कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तजन व यहाँ की विधायिका दीपिका चव्हाण जी व खासदार सुभाष भामरे जी, यहाँ के जिलाधिकारी व उनके साथी तथा भाईयों और बहनों!
मैं दो-तीन महीने पहले यहाँ आकर मूर्ति के पास गया था। १०-१२ साल से हमारे पैठण में रहने वाले डॉ. पन्नालाल पापड़ीवाल यहाँ रहते हैं और उनके साथियों ने पूज्य स्वामीजी के नेतृत्व में यहाँ ऐसी मूर्ति खड़ी कर दी, कि सारे देश में एक मात्र मूर्ति होगी, जो १०८ फुट की है और एक ही पत्थर में बनी है। मेरे ख्याल से तो ऐसी मूर्ति मैंने कहीं देखी नहीं है और न ही सुना है।
जैनधर्म में एक अच्छा तीर्थस्थल यहाँ निर्माण हुआ है, पहले से भी है। मांगीतुंगी का नाम सारे विश्व में गया है। जहाँ-जहाँ जैनधर्म के लोग रहते हैं, वे एक न एक बार मांगीतुंगी आकर जायेंगे और इसीलिए विश्व में सभी ओर इस मांगीतुंगी का नाम गया है। १०८ फुट भगवान ऋषभदेव का वर्णन तो बहुत सारे पेपर में आया और पढ़ते भी हैं और आश्चर्य भी करते हैं। यह स्वयं एक आश्चर्य ही है।
यहाँ आसपास नासिक जिले में और भी कुछ पर्यटन स्थल हैं, जहाँ तीर्थस्थान भी है। अनेक लोग दर्शन के लिए नासिक आते हैं और ऐसे नासिक जिले में मांगीतुंगी का नाम इस मूर्ति के कारण सारे विश्व में फैल गया है।
मैं एक बात यहाँ बोलना चाहता हूँ कि यहाँ जब दर्शन के लिए लोग आते हैं, भक्तगण आते हैं, तो वे एक-दो लोगों को साथ लाकर दर्शन भी करवाते हैं और सोचते हैं कि अपना भी कुछ पुण्यलाभ हो जाये। ऐसे ही यहाँ भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ, किसी प्रकार की अपेक्षा किये बिना आने वाले भक्तों की सब इच्छाएं पूरी होंगी। यह तीर्थ देश का एक विशिष्ट पर्यटन क्षेत्र बन गया है साथ ही यह एक श्रद्धा का क्षेत्र तथा धार्मिक क्षेत्र भी विश्वस्तरीय विकसित हुआ है। अत: इस तीर्थ के विकास हेतु मेरी सद्भावना हैं। इस मौके पर इस विशाल कार्य को सम्पन्न कराने वाली पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के प्रति मेरा प्रणाम है तथा इस कार्य को सम्पन्न करने वाली सम्पूर्ण टीम के प्रति मेरी हार्दिक शुभेच्छाएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर मराठी भाषा में भी अपने अनेक विचार व्यक्त करके सभा को सम्बोधित किया।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर दिनाँक ११ फरवरी को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री हरिभाऊ जी बागड़े का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सप्तम पट्टाचार्य श्री अनेकांतसागर जी महाराज, आचार्यश्री पद्मनंदि जी महाराज, आचार्य श्री देवनंदी जी महाराज, आचार्यश्री गुप्तिनंदी जी महाराज आदि साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माननीय श्री हरिभाऊ जी बागड़े का सम्मान करते समिति के महामंत्री डॉ. पन्नालाल पापड़ीवाल-पैठण एवं
स्वागताध्यक्ष श्री जे.के. जैन, पूर्व सांसद-दिल्ली एवं समिति के पदाधिकारीगण।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर दिनांक ११ फरवरी को पधारे धूलिया के सांसद श्री सुभाष जी भामरे का सम्मान करते डॉ. पन्नालाल पापड़ीवाल, श्री भूषण कालसीवाल, श्री संजय पापड़ीवाल, श्री विजय जैन एवं डॉ॰ जीवन प्रकाश जैन।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर नासिक के यशस्वी जिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र जी कुशवाह का सम्मान करते समिति के कार्याध्यक्ष श्री अनिल जैन-दिल्ली, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कासलीवाल-औरंगाबाद आदि पदाधिकारीगण।
विशिष्ट अतिथि
श्री अरविंद जी पाटिल (सी.सी.एफ.-नासिक)
का सम्मान करते
समिति के पदाधिकारीगण
श्री प्रमोद कासलीवाल,
श्री संजय पापड़ीवाल,
श्री जीवन प्रकाश जैन व
साथ में डॉ. प्रकाश पापड़ीवाल-औरंगाबाद।
विशिष्ट अतिथि श्री सुमेर जी काला-पुणे (ज्वाइन्ट कमिश्नर-सेलटैक्स) का सम्मान करते श्री अनिल जैन-दिल्ली, सौधर्म इन्द्र श्री जे.सी. जैन-हरिद्वार, श्री प्रमोद कासलीवाल-औरंगाबाद आदि पदाधिकारीगण।
विशिष्ट अतिथि
श्री महेश जी पाटिल (डिप्टी कलेक्टर) सपरिवार का सम्मान करते पूज्य स्वामीजी, डॉ. पन्नालाल पापड़ीवाल, इंजी. श्री सी. आर. पाटिल आदि।
विशिष्ट अतिथि
श्री संजय जी मोहिते (एस.पी.-नासिक)
का सम्मान करते
श्री अनिल जैन-दिल्ली,
श्री विजय जैन-जम्बूद्वीप,
श्री भूषण कासलीवाल-चांदवड़ आदि पदाधिकारीगण।
१०८ फुट भगवान ऋषभदेव
अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव की सानंद सम्पन्नता पर
महाराष्ट्र शासन के सहयोग हेतु
सकल जैन समाज, औरंगाबाद द्वारा आयोजित
कृतज्ञता ज्ञापन समारोह में
श्रीमती पंकजाताई मुंडे
(ग्रामीण विकास मंत्री-महाराष्ट्र) का
-सान्निध्य-
कर्मयोगी पीठाधीश
स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी
-आयोजक-
१०८ फुट भगवान ऋषभदेव
मूर्ति निर्माण कमेटी,
खण्डेलवाल दिगम्बर
जैन पंचायत, राजाबाजार,
सकल दिगम्बर जैन समाज-
औरंगाबाद
-स्थान-
श्री चन्द्रसागर दिगम्बर जैन
धर्मशाला, राजाबाजार,
औरंगाबाद
दिनाँक-९ मई २०१६
-विशेष उपस्थित-
श्री प्रमोद कासलीवाल
(अध्यक्ष-महाराष्ट्र प्रान्तीय
तीर्थक्षेत्र कमेटी),
श्री ललित पाटनी
(अध्यक्ष-राजाबाजार
जैन समाज),
संचालन-श्री महावीर
पाटनी, औरंगाबाद