झुलसाती गर्मी बाद बारिश से राहत मिलती है पर बारिश अपने साथ त्वचा, पेट और आंखों से संबंधी कुछ समस्याओं को भी लेकर आती है। इन समस्याओं से निपटा जा सकता है विशेष केयर के साथ । आइए जानें आंखों से होने वाली समस्याओं को कैसे निपटा जाए अगर आंखों में इंपेक्शन हो गया तो।
कंजक्विाइटिस — यह बहुत साधारण इंपेक्शन है जो पीड़ित रोगी से हाथ मिलाने पर, उसका रूमाल प्रयोग करने पर, उसकी आंखों में आंखें डालकर बात करने पर, उसके द्वारा प्रयोग किया तकिया, तौलिया प्रयोग करने पर हो जाता है । इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली होती है, आंखों से पानी गिरता है ओर दर्द रहता है। अगर आंखों को खुजलाया जाए तो सूजन हो जाती है और जख्म भी हो सकता है। इस समस्या में आराम करना चाहिए और अपनी पर्सनल हाइजिन पर ध्यान देना चाहिए, आंखों को थोड़े थोड़े अंतराल के बाद साफ पानी से धोएं और रूमाल व टावल द्वारा हल्के से पोंछे। वही रूमाल या टावल बस अपने प्रयोग हेतु रखें और वास करके पुन: प्रयोग में लाएं। डाक्टर के परामर्शनुसार आई ड्राप डालें।
स्विमिंग पूल इंपेक्शन — जो लोग स्विमिंग के लिए जाते हैं, उन्हें कभी कभी बारिश के मौसम में गंदे पानी के कारण इंपेक्शन हो जाता है। ऐसी स्थिति में डाक्टर से परामर्श करें।
इन आदतों को अपनाएं
आंखों को खुजलाते समय या पोंछते समय अपने रूमाल का प्रयोग करें। हाथ धोकर आंखों को छुएं। धूआं, धूल व धूप से आंखों को बचाकर रखें ।— अपना तौलिया , रूमाल ,साबुन , तकिया किसी अन्य के साथ शेयर न करें।— बाहर निकलते समय गॉग्लज का प्रयोग करें।