
मुँह में छाले सारे मुख में मसूड़ों में छाले होने पर १ कटोरी दही और उसमें केला मिलाकर खाने से छाले मिट जाते हैं। छाले जीभ पर छाले होने पर दो केले प्रात:काल दही के साथ सेवन करें। मुँह में छालों पर ग्लिसरीन लगाने से लाभ होता है। करेले के रस से कुल्ला करें। इस रस को गर्म करके थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर लेने से भी लाभ होता है। मुँह में जहाँ छाले हों, चमेली के पत्तो को चबाकर रख दें। दो मिनट बाद थूक दें। 