सौधर्म इंद्र तथा इंद्र की शचीदेवी, सौधर्म इंद्र के सोम, यम, वरुण, कुबेर, लोकपाल, सानत्कुमार आदि दक्षिण इंद्र, सभी लौकांतिक देव और सर्वार्थसिद्धि के देव नियम से एक भवावतारी होते हैं।