विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पीतल के बरतन में रखा पानी पीने से अनेक रोग शरीर से दूर रहते हैं। ब्रिटेन के न्यूकैमल आनटाइन विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजिस्टों ने अनेक शोध करके इस तथ्य को ‘नेचर’ के माध्यम से सार्वजनिक करते हुए कहा कि फीतल के बरतन में रखा पानी पीने से पेट की अनेक बीमारियों के साथ ही आंतों का कैंसर भी नहीं होता है। रात में पीतल के बरतन में पानी भरकर रख दें तथा सुबह में उठकर उसे पी लें।