मुख दुर्गंध से निजात दिलाने में लौंग-इलायची लाजवाब हैं।
तभी तो भोजन-उपरांत लौंग-इलायची हम सभी खाना पसंद करते हैं।
कुछ लोग सौंफ एवं अजवायन भी पसंद करते हैं।
तेज सिर दर्द हो तो लौंग को पीसकर थोडा पानी मिलाकर माथे पर लगाएं। सिर दर्द कम हो जाएगा। दांतों के दर्द में लौंग पाउडर से मालिश फायदेमंद है।
लौंग तेल का फाया भी लगा सकते हैं।
लौंग को हल्का भून लें और चूसते रहें। खांसी नजदीक फटकेगी तक नहीं।
शरीर में कहीं भी फोडा फुंसी,नासूर हो गया हो तो लौंग- हल्दी पीसकर लगाएं।
मुंह में छाले हों तो इलायची शहद लगाएं।
पेशाब में जलन हो तो मिश्री और इलायची पाउडर ठंडे पानी के साथ पिएं। पेशाब में जलन कम होगी।
हिचकी आ रही है तो इलायची-लौंग को पानी में उबाल कर पी लें। यदि आराम न मिले तो प्रयोग को दो तीन बार दोहरा लें। निश्चित ही हिचकी आनी बंद हो जाएगी।