[[श्रेणी:शब्दकोष]]
लौकातिक देव –Laukantika Deva.:
A spacial type of heavenly deities who are supposed to get salvation definitely after crossing one birth or Bhav.
पांचवे ब्रह्म स्वर्ग के अंत में रहने वाले लौकंतिक देव ;जिनके संसार या लोक का अंत निकट है वे लौकंतिक हैं ” ये देव दीक्षा कल्याणक के समय तीर्थंकर भगवान की दीक्षा की भावना की अनुमोदना करने आते हैं “ये अखंड बाल ब्रह्मचारी होते हैं तथा सदैव तत्व चर्चा में निमग्न रहते हैं “ये एक भव धारण करके नियम से मोक्ष जाते हैं “ये देवर्षि भि कहलाते हैं “