अब तक यही समझा जाता रहा है कि हंसमुख लोगों का वजन अधिक होता है पर आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि हंसना आपके वजन को कम भी कर सकता है। इंटरनेशनल जरनल आफ ओबेस्टी में प्रकाशित एक शोध के अनुसार १८ से ३४ वर्ष की आयु के ४५ लोगों को टेलीविजन पर अलग—अलग कार्यक्रम दिखाये गये। शोध में यह पाया कि जब वे कामेडी कार्यक्रम देख रहे थे तो उनकी मासपेशियों ने अधिक कार्य किया और उनकी हृदय गति तेज हो गई जिनसे उनका कैलोरी खर्च १० से २० प्रतिशत बढ़ गया । शोधकर्ताओं का मानना है कि यदि मोटे लोग कम से कम पन्द्रह मिनट का कामेडी कार्यक्रम देखें और हंसे तो एक वर्ष में उनका वजन साढ़े चार पौंड कम हो सकता है। तो आप भी हंसिए और अपना वजन कम कीजिए।