किसी भी जीव, जन्तु , कीट को छेड़ने व गलती से उनके ऊपर हाथ पैर पड़ जाने से वे मनुष्य को काट कर नुकसान पहुँचाकर अपना बचाव करते हैं। मधुमक्खी,बर्रे तथा कीड़े, मच्छर आदि के काटने पर डंक द्वारा एक प्रकार का विष जो बहुत कम मात्रा में होता है,हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है।डंक लगने पर दर्द, अत्यधिक सूजन, जलन आदि लक्षण प्रकट होते हैं। बिच्छू व साँप जैसे जहरीले—जानवरों के काटने पर तेज जलन युक्त संवेदन और फैलता एवं बढ़ता हुआ असहनीय दर्द महसूस होता है। कभी—कभी रोगी को चक्कर आने, जी मिचलाने या बेहोशी के दौरे की शिकायत हो जाती है। उपचार—
१. बिच्छू के काटने पर तत्काल पानी से स्नान करें, दर्द ऊपर नहीं चढ़ेगा।
२. बिच्छू, बर्र, मधुमक्खी, गिरगिट, चूहा के काटने पर काटे हुए स्थान पर देशी घी मलें और फिर पानी की तेज धार मारें इससे विष का जलन ठीक हो जाता है।
३. विषैला दंश, पर नींबू के रस में नमक मिलाकर लगायें।
४. विषैला दंश, सांप के काटने पर नीम के पत्ते चबाने से अगर कड़वे लगें तो समझना चाहिए कि विष उतर गया, मीठे लगें तो समझें कि विष नहीं उतरा। नीम के पत्तों को नमक तथा काली मिर्च मिलाकर भी चबा सकते हैं।
५. बर्र, मधुमक्खी ने काटा हो तो लोहा पानी में घिसकर लगायें अथवा दियासलाई का मसाला पानी में घिसकर लगायें।
६. गाय के घी में थोड़ा सा कपूर मिलाकर मालिश करने पर मधुमक्खी का विष नष्ट होता है।
७. ततैया, बिच्छू, भँवरा, मधुमक्खी के काटने की जगह पर अमृतधारा मसलने पर दर्द में राहत मिलती है।
८. यदि बिच्छू, भँवरा, मधुमक्खी ने काट लिया है तो काटे हुए स्थान पर फिटकरी को पानी में पीसकर लेप करें, विष का असर नहीं रहता। सांप काटे रोगी को प्राथमिक चिकित्सा के रूप में फिटकरी पानी में।
९. जोंक के काटने पर हल्दी का चूर्ण उस स्थान पर लगाने से रक्त बहना बंद हो जाता है।
१०. अमचूर को पानी में पीस कर त्वचा पर लेप करने से मकड़ी के विष का असर खत्म होता है।
११. बिच्छू काटने पर दंश स्थान पर तत्काल हरी या लाल मिर्च का लेप लगा देने से आराम मिलता है।
१२. कुत्ते द्वारा काट लिये जाने पर काली मिर्च पीसकर तत्काल जख्म के स्थान पर लेप कर दें। बाद में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए।
१३. कुत्ते के काट लेने पर ग्वारपाठे को एक ओर से छीलकर गूदे पर पीसा हुआ सेंधा नमक डालें। तत्पश्चात् इसे कुत्ते के काटे हुए स्थान पर लगाकर पट्टी बांध दें। ऐसा चार दिन करें । चिकित्सालय उपचार भी साथ चलने दें।