वॉशिंग्टन — अमेरिका में शोधकर्ताओं ने दुनिया की सबसे छोटी बैटरी तैयार की है। एक डाक टिकट पर ऐसी एक अरब बैटरियां रखी जा सकेगी। यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के शोधकर्ताओं ने ऐसी बैटरी का डिजाइन तैयार किया है जिसे नैनोपोर नाम दिया गया है। यह ऊर्जा संग्रहण का सबसे छोटा रूप है। प्रमुख शोधकर्ता चानयुन लियु के मुताबिक, यह बैटरी सिर्फ १२ मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी और इसे हजारों बार रिचार्ज किया जा सकेगा।