(१) अकृत्रिम वृक्ष जिनालय व्रत के उद्यापन में अकृत्रिम वृक्ष जिनालय विधान करें।
(२) अकृत्रिम कमल जिनालय व्रत के उद्यापन में अकृत्रिम कमल जिनालय विधान करें। (अभी अप्रकाशित है)
(३) जैन ज्योतिर्लोक जिनालय व्रत के उद्यापन में जैन ज्योतिर्लोक जिनालय विधान करें।
ये विधानों की पुस्तकें जम्बूद्वीप ग्रंथमाला में उपलब्ध हैं। यथा शक्ति व्रत की, विधान की पुस्तकों का वितरण करें। पुस्तकें अपनी ओर से प्रकाशित भी करा सकते हैं।