योगीराज स्वामी रामदेव जी के अनुसार हंसी शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाती है। योग शिविर में स्वामीजी ने बताया कि हंसना एक बेहद अच्छा और सुरक्षित व्यायाम है। कई लोग अपना वजन कम करने के लिए अनेक तरीके अपनाते हैं लेकिन अगर नियमित रूप से दस—पन्द्रह मिनट तक खुल कर हंस लिया जाए तो निश्चय ही शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम हो सकती है।
बांझपन को बढ़ाती है देर से होने वाली शादी
आँब्सटेट्रिक एंड गायना सोसायटी के राज्य सम्मेलन के दौरान आयोजित वैज्ञानिक सत्र को सम्बोधित करते हुए मनीपाल के डॉ. प्रताप कुमार ने बताया कि महिलाओं में अंडे सिर्फ एक बार बनते हैं जिनका हर माह क्षय होता रहता है जिसके कारण चालीस से पैंतालीस साल की उम्र के बाद महिलाओं में बच्चा पैदा करने की क्षमता समाप्त हो जाती है। आज की अधिकांश: महिलाएं पढ़ाई एवं नौकरी के कारण देर से शादी करती हैं, फलस्वरूप बांझपन की समस्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। बाइस से पचीस वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी कर देने से इस समस्या का निराकरण संभव है।
मामूली न समझें बच्चों के गले के दर्द को
अगर किसी बच्चे के गले में दर्द हो तो इसे मामूली न समझें। यह गंभीर किस्म के बुखार ‘रयूमेटिक फीवर’ का भी लक्षण हो सकता है। यह बुखार गले के साथ—साथ हृदय को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। पटना के डॉक्टर शिववंश पाण्डेय के अनुसार गले में दर्द या सूजन रोगाणुओं के एक विशेष समूह ‘स्ट्रेण्टोकोकल’ के संक्रमण के कारण होती है। वे बच्चे जो कुपोषण के शिकार हों या वे बच्चे जिन्हें पहले भी कभी ‘रयूमेटिक फीवर’ हुआ हो, उन्हें इस रोग से संक्रमित होने की अधिक संभावना रहती है। चूंकि यह बीमारी छूआछूत से भी लग सकती है, इसलिए इस बुखार से संक्रमित बच्चों से दूसरे स्वस्थ बच्चों को अलग रखना चाहिए अन्यथा उन्हें भी इसका संक्रमण लग सकता है।