श्री दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र पार्श्वगिरि (बड़वानी) म.प्र. के ग्राम आमल्या पानी मेें स्थित है। इसका जिला व तहसील बड़वानी है। रेलवे स्टेशन महू से यह १३८ कि.मी., खंडवा रेलवे स्टेशन से १८० कि.मी. एवं इन्दौर रेलवे स्टेशन से यह १६० कि.मी. दूर है। बस स्टैण्ड से मात्र २ कि.मी. दूर अवस्थित है। इन्दौर, महू व खंडवा से बस द्वारा भी बड़वानी पहुँच सकते हैं। समीपवर्ती तीर्थक्षेत्र बावनगजा, ऊन व सिद्धवरकूट हैं। क्षेत्र पर अत्यंत प्राचीन परमारकालीन मंदिर था जिसके अवशेष आज भी विद्यमान हैं। भगवान पार्श्वनाथ की पद्मासन प्रतिमा (परमारकालीन) क्षेत्र पर विराजित है। प्रतिमा के दर्शन से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं एवं समस्त प्राणियों के दुख-दर्द भी मिट जाते हैं, ऐसी क्षेत्र की मान्यता है। क्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाएँ— क्षेत्र पर यात्रियों के आवास हेतु मात्र ६ कमरे और २ हाल हैं, जिसमें २ कमरे डीलक्स हैं।