[[श्रेणी:शब्दकोष]]
श्रुतज्ञान – Shrutagyaana.
The sensory cognitive knowledge, Scriptural knowledge.
इन्द्रियों द्वारा विवक्षित पदार्थ को ग्रहण करके उससे सम्बन्धित अन्य पदार्थ को जानना ” अथवा मतिज्ञान से जाने हुए पदार्थ के अवलम्बन से तत्संबंधी दूसरे पदार्थ का जो ज्ञान होता है उसे श्रुतज्ञान कहते है ” इससे अक्षरात्मक व अनक्षरात्मक दो भेद है ” अक्षरात्मक श्रुतज्ञान के पर्याय, पर्यायसमास, अक्षर, अक्षरसमास आदि बीस भेद हैं एवं अनक्षरात्मक श्रुतज्ञान के असंख्यात भेद हैं “