लवण समुद्र का जल खारा है, वारुणीवर का जल मदिरा के समान, क्षीरवर समुद्र का दुग्ध के समान एवं घृतवर समुद्र का जल घी के समान है। कालोदधि, पुष्कर समुद्र और स्वयंभूरमण समुद्र इन तीनों का जल सामान्य जल के सदृश है।