तिगिंछ सरोवर की ईशान दिशा में मनोहर वैश्रवण कूट, दक्षिण दिशा में श्री निचय, नैऋत्य दिशा में निषध कूट, वायव्य दिशा में ऐरावत और उत्तर दिशा में श्रीसंचय नाम का कूट है। इन कूटों से पर्वत ‘पंचशिखरी’ नाम से प्रसिद्ध है। ये कूट उत्तम वेदिकाओं से सहित और व्यंतर नगरों से अतिशय रमणीय हैं। ऊपर पार्श्व भाग में जल में जिनकूट है।
इस सरोवर के जल में श्री निचय, वैडूर्य, अंकमय अंबरीक, रुचक, शिखरी और उत्पल कूट स्थित है।