हममें से कई इन बातों से अनभिज्ञ होते हैं कि कब किस अवसर पर हमें क्या पहनना चाहिए। तो आइये जानें।
१. जब आप किसी बीमार से मिलने अस्पताल जाए या घर तो हल्के रंग के कपड़े पहनें।
२. जन्म दिन, मुण्डन, मकान के मुहूर्त आदि में जाएं तो हल्का मेकअप करें। परफ्यूम भी हल्का लगाएं। बाल खुले भी रख सकती है । हल्का सा जेवर का सेट भी पहन लें।
३. यदि आप इंटरव्यू देने जा रही हैं तो साफ प्रेस किए सुंदर व सुरूचिपूर्ण वस्त्र पहनें। ध्यान रखें, कहीं भी सिलवट न पड़ी हो। वस्त्रों को पहनते समय मौसम, समय का भी ध्यान रखें। रात में गाढ़ा चटकीला रंग पहनें।
४. जब आप किसी से मिलने जाएं तो न ज्यादा मंहगा, न ज्यादा हल्का बल्कि मध्यम दर्जे की पोशाक पहनें । वैसे यह मिलने वाले पर निर्भर करता है कि वह कौन है और क्या आप उससे पहली बार मिलने जा रही हैं।
५. जब आप घूमने जा रही हों या पिकनिक पर तो अपने पर्स में शीशा, कंघी, पाउडर, फेसवाश, साबुन रखना न भूलें। कपड़े ऐसे पहनें जो हवा में न उड़े । यदि आप नौकरी करती है तो आफिस में हल्के या गाढ़े रंग की पारदर्शी चुस्त ड्रेस न पहनें। मिनी स्कर्ट व जेवर भी न पहनें। ऐसी ड्रेस पहनें, जिससे शालीनता झलक रही तो तथा काम करने में कोई परेशानी या उलक्षन न हो।
६. जब आप किसी शादी में जा रहीं हों तब आप अपने उम्र, रंग व कद को देखते हुये मेकअप करें और जेवर पहनें। भारी साड़ी या लहंगा सूट पहनें। चटकीले तथा शोख रंग के साथ हल्का मेकअप आपके व्यक्तित्व को निखार देगा।
७. कहीं भी जाने के लिये समय का ध्यान रखें। न ज्यादा देर से जाएं, न ज्यादा पहले। समारोह समाप्त होने पर ही लौटे। अगर किसी विशेष व्यक्ति से मिलना हो तो उसमें समय निर्र्धारित कर लें या पहले अपने पहुंचने की सूचना दे दें। समय का विशेष ध्यान रखें। ऑफिस हमेशा वक्त पर जाएं और समय पूर्ण होते ही लौट जाएं । इंटरव्यू देने या परीक्षा देने जाना हो तो आधा घंटे पहले पहुंचे।
८. यदि अस्पताल में किसी बीमार को देखने जा रही हो तो पहले मिलने का समय जान लें, तब जाएं। कही भी जाएं, अगर आप सूचना देकर जाएंगी तो आव भगत भी होगी और मिलने पर प्रसन्नता भी। ९. यदि आपके पास समय कम हो या आप किसी अति व्यस्त व्यक्ति के पास मिलने जा रही हों तो पहले समय तय कर लें। इससे आपको सुविधा होगी और आपको बिना मिले वापस नहीं लौटना पड़ेगा।