श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र साखना जिला- टोंक, राजस्थान
क्षेत्र परिचय – यह क्षेत्र जयपुर-टोंक-कोटा मार्ग न. 12 पर जयपुर से टोंक 100 कि.मी. व टोंक से छान पैट्रोल पम्प 21 कि.मी. पर व छान से 7 कि.मी. ग्राम साखंना में यह मन्दिर स्थित है तथा जयपुर से 140 कि.मी. है।
क्षेत्र का प्रवेश द्वार
मन्दिर का प्रवेश द्वार
शिखर सहित मन्दिर का प्रवेश द्वार
मन्दिर का प्रवेश
स्वर्णकारी युक्त वेदी में मूलनायक‘शान्तिनाथ भगवान की वेदी
मूलनायक ‘शान्तिनाथ भगवान
अन्य वेदी में विराजमान भगवान
तीसरी अन्य वेदी में विराजमान भगवान चन्द्रप्रभु व अन्य प्रतिमाएॅ
तीनों वेदियों सहित मन्दिर का भीतरी भाग
शिलालेख पर लिखा मन्दिर का इतिहास
क्षेत्रपाल बाबा की मकराने से निर्मित नवीन वेदी जिसमें स्वर्ण व चित्रकारी का कार्य
जिनवाणी माता की मकराने से निर्मित नवीन वेदी जिसमें स्वर्ण व चित्रकारी का कार्य