[[श्रेणी:शब्दकोष]]
सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष – Saamvyavahaarika Pratyaksha.
Right sensual apprehension or perception.
प्रत्यक्ष के दो भेदो मे एक भेद जो ज्ञान इन्द्रिय और मन की सहायता से पदार्थ को एकदेष स्पष्ट जानता है। उसे सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष कहते है। यद्यपि सैद्वान्तिक दृष्टिकोण से यह परिभाषा परोक्ष ज्ञान मे धटित होती है परन्तु न्याय की भाषा मे इसे सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष कहा जाता है।