[[श्रेणी:शब्दकोष]]
सात स्वप्न – Saata Svapna.
Seven dreams (seen by Narayan’s mother and by king shreyans).
नारायण की माता के 7 स्वप्न- सूर्य, चन्द्रमा, दिग्गजों द्वारा लक्ष्मी का अभिषेक, आकाश से नीचे आता विमान, दैदीप्यमान अग्नि, रत्न राषि, मुख मे प्रवेष करता सिंह। राजा श्रेयांस के 7 स्वप्न- सुमेरु पर्वत, आभूषण से सुशेभित कल्पवृक्ष, किनारा उखाड़ता बैल, सूर्य चन्द्रमा, रत्नों की लहरो से सुषोभित समुद्र, अष्ट मंगल द्रव्य लिये व्यंतर देवो की मूर्तियाॅ।