The birth place of Lord Shreyansnath.
भगवान श्रेयांसनाथ की जन्मभूमि बनारस (उ0 प्र0) से 6 किमी0 दूर यह तीर्थ स्थली स्थित है। यहाॅं एक प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर है और भगवान श्रेयांसनाथ की 11 फुट ऊॅंची पद्यमासन प्रतिमा भी एक जैन धर्मशाला परिसर के उद्यान में विराजमान है। वर्तमान है। वर्तमान में यह तीर्थ बौद्धो का पर्यटन स्थल सारनाथ के नाम से प्रसिद्ध है।