[[श्रेणी:शब्दकोष]]
स्यादस्ति नास्ति अवक्तव्य – Syaadasti Naasti Avaktavya.
The 7th Bhang of saptbhangi-expostion of the nature of the substance in the aspects of affimation, negation & indescribability.सप्तभंगी मे 7वां। स्वद्रव्य, चतुष्टय (द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव) की अपेक्षा से द्रव्य कथंचित् अस्तिरुप है, परद्रव्य चतुष्टय की अपेक्षा से वही द्रव्य कथंचित् नास्तिरुप है और दोने की अपेक्षा से कथंचित् अवक्तव्य है।