[[श्रेणी:शब्दकोष]]
स्वपर अवभासक – Svapara Avabhaasaka.
Something (soul etc.) possessing the knowledge of self and other matters also.स्व और पर को जानने वाला स्व-पर अवभासक कहा जाता है। जैसे दीपक स्वयं को भी प्रकाषित करता है एवं अन्य को भी। अथवा दर्षन के द्वारा आत्म को ग्रहण होता है, तब स्वतः ज्ञान का तथा उसमे प्रतिमिबम्बित पर पदार्थों का भी ग्रहण होता है अतः आत्मा कही स्व-पर अवभासक है।