उत्तरप्रदेश के मेरठ ज़िले में स्थित हस्तिनापुर तीर्थ अनेक ऐतिहासिक घटनाओं से प्रसिद्ध वर्तमान में जैन तीर्थ के रूप में जाना पहचाना जाता है । यहाँ भगवान शान्तिनाथ – कुन्थुनाथ – अरहनाथ के चार- चार कल्याणक हुए हैं । महाभारत क़ालीन यादें यहाँ की सर्वाधिक महत्व पूर्ण स्मृतियाँ हैं । सन् १९७४ से यहाँ पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के पदार्पण के पश्चात् हस्तिनापुर की काया पलट गई और आज जम्बूद्वीप रचना निर्माण के कारण विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है ।