हींग एक ऐसा ही मसाला हैं जो प्राय: सभी रसोईघर की शान है। हींग पौधे का गाढ़ा रस है जिसे सूखा कर बनाया जाता है। इसके कई उपयोग हैं—
१. उल्टी होने पर — हींग को घी में भून लें व अजवाइन के साथ काला नमक व काली मिर्च मिलाकर पीस लें। अब इस चूर्ण की २ ग्राम मात्रा पानी के साथ लें।
२. महिलाओं के कमर दर्द में — ३ ग्राम हींग, १० ग्राम काली मिर्च, १० ग्राम सोंठ व पीपल को पीसकर छान लें। इसे ५० ग्राम काले तिल में भूनकर ब्राह्मी बूटी के साथ काढ़ा बना कर लें। जल्दी ही आराम पहुँचेगा।
३. गैस होने पर हींग का पानी पेट पर लगाने से आराम पहुँचता है।
४. हींग पाचन में सहायक है एवं मूत्राशय व पित्त के रोगों में भी उपयोगी है।
५. फैफड़े के रोगों में हींग को सर्व सुलभ एवं रामबाण औषधि माना गया है।