इन ज्योतिषी देवों में चंद्रमा इंद्र है तथा सूर्य प्रतीन्द्र है। अत: एक चंद्र के सूर्य प्रतीन्द्र, ८८ ग्रह, २८ नक्षत्र ६६९७५ कोड़ा-कोड़ी तारे हैं ऐसे परिवार से सहित जम्बूद्वीप में दो चंद्र हैं। सूर्य और चंद्र के ४-४ प्रमुख देवियाँ हैं और प्रत्येक देवी की ४ आश्रित ४-४ हजार देवियाँ हैं।