एप्पल के लिए सबसे कम उम्र में ऐप डिजाइन करने का श्रेय जॉर्डन केसी को जाता है। उन्होंने महज नौ साल की उम्र से ही ऐप्स डेवलप करने शुरू कर दिए थे। ऐप्स डेवलपमेंट फर्म केसी गेम को बनाने वाले मात्र १४ साल के जॉर्डन केसी ने सफल उद्यमी के तौर अपनी पहचान बनाई है। इस ऐप डेवलपमेंट फर्म ने अब तक ग्रीनबॉय टच, एलीन बॉल ह्यूमन्स और फुड वल्र्ड नाम के लोकप्रिय गेम बनाए हैं। केसी को न तो ऑफिस जाना पड़ता है और न ही उनके पास फर्म के कामों को पूरा करने के लिए स्टाफ मेंबर ही है। टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वाले उनके भाई और बहुत से दोस्तों से उन्हें मदद मिलती है। केसी का कहना है कि प्रोग्रामिंग के बारे में बताते हैं जिसे उनके दोस्तों की टीम ऑनलाइन ही पूरा कर देती है। इस काम को पूरा करने के लिए टीम स्काइप नाम के प्लेटफॉर्म को यूज करती है। केसी का मानना है कि अब भविष्य में इसी तरह से काम किया जाएगा। केसी को २०१३ में सिलिकॉन वैली में कॉन्प्रेंस का हिस्सा बनने के दौरान काफी कुछ जानने को मिला। यहां उन्होंने नोटिस किया कि अधिकतर युवा लोग सफल होने के साथ ही निवेश भी कर रहे हैं। केसी के दिमाग में गेम्स के बारे में एक से बढ़कर एक बेहतर आइडिया आते रहते हैं मगर वे उन्हें डेवलप नहीं कर पाते और जब उन आइडियाज को आधा अधूरा बना कहीं और पर देखते हैं तो निराश भी हो जाते हैं। केसी गेम्स की जहां बढ़िया मांग है, वही केसी के द्वारा प्लान किया गया नया ऐप भी जल्द ही उपलब्ध होगा। टेकवेयर के नाम से जल्द ही वे एक और स्टार्टअप की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं मैनेजमेंट सिस्टम आधारित एक स्कूल को भी अगले साल तक शुरू करने जा रहे हैं।
casey Games Website पर जॉडर्न केसी के ऐप्स आईफोन और एंड्रॉइड तकनीक आधारित हैं।