Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

नारी से लेकर दुःख तक!

July 31, 2017जनरल नॉलेजjambudweep

नारी से लेकर दुःख तक


नारी

नारी तृप्ति का साधन नहीं, पुरुष की साधना है।

THE WOMAN

THE WOMAN IS NOT A MEANS OF LUST AND
SATISFACTION BUT SHE IS THE IMAGE OF
DEVOTION.
 

चरित्र

प्यार का सीधा सम्बन्ध केवल चरित्र से है।

THE CHARACTER

LOVE IS DIRECTLY RELATED WITH THE
CHARACTER

इन्सान

इन्सान भगवान पैदा कर सकता है पर इन्सान भगवान
नहीं हो सकता ।

THE MAN

A MAN CAN CREATE A GOD BUT HE
CAN’T BE A GOD.

हृदय

शरीर में आत्मा का निवास तो है ही, किन्तु आत्मा व
शरीर के बीच प्यार भरे हृदय का होना मुश्किल है।

 HEART

IT IS CERTAIN THAT THE SOUL DOES LIVE IN
THE BODY BUT IT IS HARD TO BECOME
SWEET HEART BETWEEN EVERY SOUL AND
EVERY BODY.

असम्भव

जहाँ तक मैं सोचता हूँ, प्यार की परिभाषा लिखने के लिए
आसमान का कागज व समुद्र की स्याही भी कम पड़ेगी।

IMPOSSIBLE

AS I THINK, TO WRITE THE DEFINATION OF
LOVE, THE SKY AS SHEET OF PAPER AND
OCEAN AS THE INK, WILL BE UNSUFFICIENT.

वक्त

जिन्दगी वक्त की रखैल है, और कुछ नहीं।

TIME

LIFE IS A CONCUBINE OF THE TIME AND NOT
ANY MORE.
 

संयोग

संयोग हमारे भाग्य की हथेली की वह रेखा है, जिसे हम अनुभव
कर सकते हैं, पढ़ नहीं सकते।

THE CHANCE

THE CHANCE IS THAT LINE ON THE PALM OF
OUR FATE, WHICH WE CAN FEEL, BUT CAN
NOT SEE PROPERLY.

नींव

यह बात नींव पर निर्भर करती है कि मकान
कितने मंजिल का बनाया जाय।

THE PLINTH

THE NUMBER OF FLOORS OF A HOUSE
DEPENDS UPON ITS PLINTH.

आँख

जो भौतिक आँखे नहीं देख पातीं,उसे आत्मा की आँख
से ही देखा जा सकता है।

EYES

WHICH CAN NOT BE SEEN BY THE PHYSICAL
EYES, CAN BE SEEN ONLY BY THE SPIRITUAL
EYES.

गति

जो अपने जीवन में धर्म, कर्म, चरित्र पर स्थिर है, वह हार
के द्वार पर भी गतिमान है।

DYNAMIC

A MAN, WHO IS STRICTLY ADHERED TO HIS
RELIGION, DUTIES AND CHARACTER, IS
DYNAMIC AT THE DOOR OF DEFEAT.

इतिहास

इतिहास वह बीता कल है, जिसे इसलिए याद रखा जाय
कि उसे दोहराया न जा सके।

HISTORY

HISTORY IS ONLY A DEAD YESTERDAY WHICH IS
REMEMBERED ONLY FOR THE ALERTNESS
THAT IT MAY NOT REPEAT.

भविष्य

भविष्य उस दिशा का नाम है, जिसके निशांत प्रहर में
भी हमें पूर्व और पश्चिम का बोध नहीं होता है।

FUTURE

FUTURE IS THE NAME OF THAT DIRECTION
WHERE EVEN IN THE SOLEMN HOURS. WE
CAN NOT LOCATE EAST OR WEST.

अहंकार

स्वाभिमान को अहंकार का समर्थन मिलते ही द्रवित होने
की बजाय, अभिमानित होने लगता है।

PROUD

SELFRESPECT, AS SOON AS IS SUPPORTED
BY PROUD, BECOMES RUSTY INSTEAD OF
GETTING MELTING POINT.

नींव का पत्थर

जो महल की वैभवता की ओर देख नहीं सकता, वह नींव
का पत्थर ही हो सकता है।

A STONE OF THE PLINTH

ONE WHO CAN NOT SEE THE GRANDEUR OF
A PALACE CHEERFULLY, CAN ONLY BE
A STONE OF THE PLINTH OF A PALACE.

आँसू

मेरी कलम से स्याही सूखती नहीं !शायद तुमने रोना
बन्द नहीं किया।

 TEARS

THE INK OF MY PEN IS NOT DRYING, PERHAPS
YOU DIDN’T STOP WEEPING.

परम्परा

आत्मा, परमात्मा की परम्परा है, मृत्यु जन्म है,
जन्म जीवन है।

THEORY OF UNIVERSE

SOUL IS THE IMAGE OF GOD. DEATH IS THE
BIRTH AND BIRTH IS LIFE.

पेट

व्यापार व्यवसाय वह क्रिया है, जहाँ मस्तिष्क हृदय में
बैठकर निर्देश देता है।

STOMACH

THE TRADE IS AN ACTIVITY IN WHICH THE
MIND INSTRUCTS SITTING IN THE STOMACH.

कला

परिश्रम व कला वह सहृदय क्रिया हैं, जहाँ मस्तिष्क हृदय
में बैठकर निर्देश ग्रहण करता है।

ART

LABOUR AND ART IS SUCH A SITUATION
WHERE THE MIND GETS INSTRUCTIONS SITTING
IN THE HEART.

मधुवन

शान्त मन उस मधुवन का नाम है, जहाँ प्रियतमा का शासन
चलता हो। पूर्व में स्मृतियों की सुगन्ध का सबेरा हो और
पश्चिम में दो हृदय की एक लौ हो।

THE SWEET GARDEN

CALM MIND IS THE NAME OF THAT SWEET
GARDEN WHERE THERE IS THE KINGDOM OF
BELOVED THE FRAGRANCE OF MEMORIES
BRINGS THE DAWN IN THE EAST AND A
FLAME OF TWO UNITED HEARTS IN THE WEST.
 

पश्चाताप

पश्चाताप की एक बूँद हमारे उतने पापों को धो सकती
हैं, जितनी शरीर में रक्त की बूँदें हैं।
 

 REPENTANCE

ONE DROP OR REPENTANCE CAN WASH AWAY
OUR AS MANY SINS AS THERE ARE NUMBER
OF DROPS OF BLOOD IN OUR BODT.

प्रयत्न

मैं स्वयं से कहता रहता हूँ कि भगवान से प्रार्थना करने
के बजाय, प्रयत्न ही करता रहूँ। क्योंकि प्रार्थना के समय
प्रयत्नों को नींद आने लगती है।

EFFORT

I TELL TO MYSELF THAT INSTEAD OF PRAYING
GOD, I MUST GO ON TRYING HARD BECAUSE
AT THE TIME OF PRAYER EFFORTS FALL
ASLEEP DEEPLY.

माँ

मैं नारी को पूजनीय मानकर ही सम्मान देता हूँ क्योंकि
मेरे मन ने यह मान लिया है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड भी नारी
की नाभि से सूक्ष्म है। (माँ)

MOTHER

ICONSIDER THE WOMAN VERY GREAT, WORTH
WORSHIPPING AND RESPECT HER BECAUSE
MY HEART HAS ACCEPTED THAT THE WHOLE
OF UNIVERSE IS SMALLER THAN THE LAP OF
A WOMAN. (MOTHER)

क्रान्ति

जब जनतन्त्र की तलवार को एकतन्त्र का जंग लगने लगे,तब
तुरन्त ही क्रान्ति के लहू से इसे धो डालना चाहिए।

REVOLUTION

WHEN THE SWORD OF DEMOCRACY IS RULED
WITH THE RUST OF MONARCHY
THEN IT MUST BE AT ONCE WASHED AND
CLEARED UP WITH THE BLOOD OF
REVOLUTION.

विचार

जब कभी भी अव्यावहारिक विचार मेरी जिन्दगी को
सताने लगते हैं, तब सोचता हूँ,यूँ ही बैठे रहना भी
कोई जिन्दगी है।

THOUGHTS

WHENEVER UNPRACTICLE THOUGHTS GALLOP
AND PINCH MY LIFE, THEN I SIT SILENT AND
BEGIN TO THINK “IS THIS SITTING IDLE CALLED
A LIFE.

आत्मा

अब मैं जान गया, जब तक आत्मा मरेगी नहीं,परमात्मा
जन्म नहीं लेगा।

CONCLUSION

NOW I CAME TO KNOW THAT GOD WILL NOT
TAKE BIRTH UNTIL SOUL IS NOT DEAD.

दु:ख

दु:ख जब आते हैं और उन्हें आना भी चाहिए,ताकि
मन में वे एक—दूसरे से मिलकर अनुभव के शरीर को
मजबूत कर सकें ।

DIFFICULTIES

DIFFICULTIES ARISE FROM ALL SIDES AND
THEY MUST ARISE SO THAT THOSE TROUBLES,
ACQUAINTING WITH EACH OTHER, MAY
STRENGTHEN THE BODY EXPERIENCE.
Tags: Pearl of Wisdom
Previous post जीवन से मेरा देश तक Next post परमात्मा से लेकर मेरे विश्वास तक!

Related Articles

जीवन से मेरा देश तक

July 31, 2017jambudweep

परमात्मा से लेकर मेरे विश्वास तक!

July 31, 2017jambudweep

श्रद्धा से लेकर क्षमा तक!

July 20, 2017jambudweep
Privacy Policy