फैशन व सौन्दर्य प्रसाधनों के लिए जीव हत्या क्यों ?
मानव केवल अपने स्वाद व स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से ही जीव हत्या नही करता, अपितु जाने अनजाने कुछ ऐसी फैशन की वस्तुओं व सौन्दर्य प्रसाधनों आदि का उपभोग भी कर लेता है जिनके बनाने व जांच आदि प्रयोगों में किसी जीव की हत्या होती है अथवा उसे कष्ट पहुँचाया जाता है। ‘जैसे फर की टोपी आदि पहनते हुए वह यह नहीं जानता कि यह कराकुल मेमने को भेड़ के गर्भ से ज़बरदस्ती निकालकर उसकी खाल से बनी है। उसी भांति वह यह भी नही जानता कि कई शैम्पू, आफ्टर शेव लोशन आदि सौन्दर्य प्रसाधनों की जांच के लिए खरगोशों पर क्या-क्या निर्दय प्रयोग होते हैं। ” ब्यूटी विदाउट क्रूयेल्टी ” पूना संस्था ने काफी खोज के बाद ऐसे प्रसाधनों की सूची तैयार की है जिनमें केवल वनस्पति पदार्थ ही इस्तेमाल किये जाते हैं और जिन के बनाने व जांच आदि प्रयोगों में किसी पशु को कष्ट नहीं दिया जाता । इस सूची के कुछ पाठकों की जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे हैं। जीव हत्या को जो व्यक्ति प्रोत्साहन देना नहीं चाहते वे इस सूची से लाभ उठा सकते हैं पदार्थ से पहले जो नम्बर दिया गया है उससे निर्माता का नाम इस सूची के अन्त में देखा जा सकता है।