Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

30. सीता द्वारा रावण और लक्ष्मण को सम्बोधन

October 24, 2013Booksjambudweep

सीता द्वारा रावण और लक्ष्मण को सम्बोधन


(२८०)
सबके आगामी भव सुनकर,सीतेन्द्र हृदय था हरषाया।
इक दिन रावण और लक्ष्मण से,मिलने को उनका मन आया।।
चलदिये नरक में रावण को , संबोधन करने तब देखा।
बोले अब तो लड़ना छोड़ो, इसने ही तुम्हें यहाँ भेजा।।

(२८१)
उनने पूछा हैं आप कौन ? और यहाँ किसलिए आए हैं ?
अपना परिचय देकर बोले, हम तुमको लेने आए हैं।।
जैसे ही उन्हें उठाया था, नवनीत सदृश वे पिघल गए।
लाखों कोशिश ले जाने की,पर नहीं किसी विधि सफल भए।।

(२८२)
फिर उन्हें सुनायी पिछली और, आगामी भव की घटनायें ।
भयभीत हुए जब रावण तब , सम्यग्दर्शन व्रत दिलवाये।।
बोले हम तो हैं देव मगर, भगवान स्वयं भी आ जायें।
तब भी तुमको ले जाने में, कोई समर्थ न हो पाये।।

(२८३)
हे रावण ! तेरे एक नियम ने, मुझमें प्रीत जगाई है।
तुमने इन्द्रिय विषयों के वश, दु:खद नरकगति पाई है।।
अपने को कोई न जान सके, तो इसमें किसकी गलती है।
नर से नारायण बनने की, हर नर में रहती शक्ती है।।

(२८४)
इस तरह अनेकों सम्बोधन से, उनमें शुभभाव जगाया था।
जिनवर भाषित उपदेशों से, अंतस में अलख जगाया था।
वे बोले नरकयोनि से जब, हम मनुषधरा पर आयेंगे।
जिनदेव शरण अपना करके, हम अपने पाप नशायेंगे।।

(२८५)
देवेन्द्र ! जावो तुम सुरपुर को,जाकर सुख का उपभोग करो।
इस नरक में मेरी दशा देख, ना मन में कोई खेद करो।।
जो कर्म किये हमने संचित, उसका फल हम ही भोगेंगे।
कोशिश करके दुर्भावों को, मन में आने से रोकेंगे।

Tags: jain ramayan
Previous post 31. श्रीराम का मोक्षगमन Next post सुमेरु की कटनी के स्थान का प्रमाण

Related Articles

24. श्रीराम का लक्ष्मण के प्रति अतिमोह

October 24, 2013jambudweep

२४ राम की दीक्षा

April 6, 2018Harsh Jain

राम—सीता का विवाह

August 28, 2015jambudweep
Privacy Policy