left”50px”]] right “50px”]]
१. यदि आपकी त्वचा रूखी , सूखी, झाइयों से भरी है तो रात को चिरौंजी भिगो दें । सुबह अच्छी तरह पीसकर उसमें दूध व मुलतानी मिट्टी मिलाकर गाढ़ा लेप बनाएँ फिर इस लेप को १/२ सेंमी मोटा चेहरे पर सूखने तक लगे रहने दें। सूखने पर त्रिफला के पानी से धोएँ ।
२. यदि आपकी त्वचा पर समय से पहले उम्र के निशान दिखने लगे हैं काली मिट्टी में चंदन पावडर, नींबू, कच्चा दूध व टमाटर रस मिलाकर लेप तैयार करें। पहले चेहरे को स्टीम लेकर साफ कर लें फिर १/२ सेंमी मोटा लेप सूखने तक लगाएँ । सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
३. यदि आप लंबे समय तक त्वचा को जवान बनाए रखना चाहती हैं तो नियमित रूप से हथेली व उँगलियों की सहायता से जैतून व दूध मलाई को मिक्स करके ऊपर की तरफ मालिश करें, जब तक कि चेहरा तेल को सोख न ले। ४. यदि आपके चेहरे पर अधिक फोड़े—फूंसी हो रहे हों तो पहले नींबू द्वारा चेहरे की सफाई कर स्टीम लें । फिर मुलतानी मिट्टी में नीम मिलाकर सूखने पर नींबू पानी से धोकर सफाई करें ।