मांगीतुंगी में पूज्य गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से जहाँ विश्व की सबसे ऊँची दिगम्बर जैन प्रतिमा का निर्माण हुआ, वहीं पर्वत की तलहटी में अति सुन्दर शांतिनाथ उद्यान का भी निर्माण किया गया है।
यहाँ दो एकड़ के भूखण्ड पर सवा पाँच फुट उत्तुंग भगवान शांतिनाथ जी की लाल ग्रेनाइट में बनी अति सुन्दर प्रतिमा विराजमान की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक के मध्य ही इस प्रतिमा का पंचकल्याणक सानंद मनाया गया और दिनाँक १९ फरवरी को पूज्य माताजी एवं विशेष उपस्थित आचार्यश्री देवनंदी जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में प्रात: इस प्रतिमा का जल व दूध आदि से महामस्तकाभिषेक भी सम्पन्न किया गया। इस भूखण्ड पर बाउण्ड्रीवाल के साथ ६० कमरों एवं एक हॉल का निर्माण भी किया गया है तथा सुन्दर गेट बनाकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।