यूँ तो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होते ही १०८ फुट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा का निर्माण समूचे विश्व के लिए एक नया कीर्तिमान बनकर साबित हुआ है और इसी निमित्त से प्रतिमा जी का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव भी देश ही नहीं विदेशों के लिए भी विशेष जिज्ञासा का विषय बनकर उभरा है।
लेकिन ११ फरवरी से प्रारंभ हुए अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक महोत्सव में जब साक्षात् सैकड़ों की संख्या में विदेशी मेहमानों का आगमन हुआ, तब इस महोत्सव की कीर्ति को नया आयाम प्राप्त हुआ और इसकी सुरभि विदेश की जैन समाज में भी जन-जन तक महती प्रशंसा के साथ प्रवाहित हुई।
हमें गर्व है कि विदेश के अनेक स्थानों से धर्मप्रिय भक्तजनों ने १०८ फुट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा के पंचकल्याणक और महामस्तकाभिषेक में भाग लेकर महोत्सव के ऐतिहासिक क्षणों से अपने जीवन को धन्य किया और अखण्ड पाषाण में निर्मित विश्व की सबसे ऊँची जैन प्रतिमा का अपने हाथों से महामस्तकाभिषेक करके पुण्य अर्जित किया।
विदेश से अनेक वरिष्ठ महानुभावों ने महोत्सव में भाग लिया, जिनमें जैन समाज ऑफ यू.एस.ए. के प्रेसीडेंट श्री नितिन भाई चार्मीबेन विद्याबेन शाह-न्यूजर्सी, जैन समाज ऑफ यू.एस.ए. के सेकेट्री श्री कमलेश भाई तृप्तीबेन शाह-न्यूजर्सी, अमेरिका के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्धाचलम, न्यूयार्क के प्रेसीडेंट श्री कुलभूषण जैन-बोस्टन, दिगम्बर जैन मंदिर न्यूयार्क के प्रेसीडेंट श्री नितिन अजमेरा की ध.प. श्रीमती शैफाली अजमेरा-न्यूयार्क,फ्रेंकलिन (न्यूजर्सी) के पूर्व सेकेट्री एवं लीड मेम्बर श्री मुकेश मीना वखारिया-न्यूजर्सी आदि अनेक महानुभावों में श्री प्रकाश पहाड़िया, न्यूजर्सी, श्रीमती सुधा प्रफुल्ल शाह, शिकागो, श्रीमती ज्योति रायचंद शाह, न्यूयार्क, श्रीमती नीरजा कुमार-राजेन्द्र जैन, न्यूजर्सी, श्री हरवदन-तरूलता जैन (चौकसी)-न्यूजर्सी, श्री बसंत केशवलाल शाह, न्यूजर्सी, श्रीमती भावना जैन, कैलीर्फोनिया, श्रीमती रेनू अनिल अग्रवाल, न्यूजर्सी, श्रीमती लक्ष्मी प्रद्युम्न जवेरी, मेरीलैंड (वाशिंगटन), श्री अविनाश पाटिल, शिकागो, श्री अमित दोशी, न्यूजर्सी, श्री नितिन भाई शाह, न्यूजर्सी, श्रीमती चन्द्राबेन शाह, न्यूजर्सी, श्री कुलदीप जैन, न्यूयार्क, श्री सनत-मीना जैन शाह, न्यूजर्सी, श्री मनीष-निपा शाह, रूपल शाह-एलेक्जेनड्रिया (वर्जीनिया), श्रीमती रागिनी डी. शाह-न्यूजर्सी, श्रीमती पूर्णिमा एच. शाह-न्यूजर्सी श्रीमती मीनाक्षी एम.के. गोदिका-मेडिसन (नार्थ अमेरिका), श्री देवांग एवं रिक्ता वखारिया-न्यूजर्सी, श्री अजय शाह-न्यूजर्सी, श्री चन्द्रकांत-पुष्पा काला-न्यूजर्सी, श्री वीरेन्द्र-वीना जैन, वैâलीर्फोनिया, श्री निखिलेश जैन, सिंगापुर, श्री विनोद कुमार अरिहंत कुमार जैन, सिंगापुर, श्री दिलीप जैन, दुबई एवं श्री अनुपम जैन, कुवैत प्रमुख थे।
इस प्रकार विदेश से आये सभी बंधुओं के साथ अन्य परिवारजनों ने भी पधारकर पुण्यार्जन किया और सैकड़ों की संख्या में महोत्सव के मध्य एन.आर.आई. बंधुओं के आगमन से महोत्सव की गरिमा को चार-चांद लगे। सभी ने अपने गंतव्य तक पहुँचकर स्थानीय समाजों में महोत्सव की अद्वितीय महिमा के साथ सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का बखान किया।
श्री राजीव पाण्ड्या
न्यूयार्क
श्री नितिन भाई शाह
न्यूजर्सी
श्री कमलेश भाई शाह
न्यूजर्सी
श्री जीवन प्रकाश जैन
जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर
सौ. उदिता शाह
पुणे (महा.)