[[श्रेणी:शब्दकोष]]
समयसार (टीका) – Samayasaara (Teekaa).
The commentary books on samayasar treatise written by 1. Acharya Amritchandra 2. Acharya Jaisen etc.
आचार्य अमृतचन्द्र (ई. 905-955) द्वारा कृत आत्मख्याति संस्कृत टीका, आचार्य जयसेन (ई. श. 12-13) द्वारा कृत तात्पर्यवृत्ति संस्कृत टीका, पं. जयचंद छाबड़ा (ई. 1807) कृत आत्मख्याति वचनिका हिन्दी टीका, आचार्य श्री ज्ञानसागर (आचार्य श्री शिवसागर के शिष्य) द्वारा तात्पर्य वृत्ति की हिन्दी टीका, गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी द्वारा रचित दोनो संस्कृत टीकाओ आत्मख्याति एवं तात्पर्य वृत्ति पर ज्ञानज्योति नामक हिन्दी टीका, क्षुल्लक श्री मनोहरलाल वर्णाें कृत हिन्दी सप्तदशांगी टीका डा. पं. मोतीलाल जैन कोठारी-फल्टण (महाराष्ट्र)कृत स्वतंत्र संस्कृत एवं हिन्दी टीका इत्यादि।