१. जेवरों को साफ करने के लिए क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें। गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी को साफ करने के लिए गर्म पानी एक चुटकी सोडियम बाइकार्बोनेट डालकर उसमें डुबोकर रखें और कुछ देर बाद निकालकर सूखे और नरम कपड़े से पौंछ लें।
२. सोने के जेवरों को साफ करने के लिए डिटजैंट, साबुन, पाउडर या टूथपेस्ट का प्रयोग करें।
३. ज्वेलरी को बॉक्स में रखने से पहले सेलोफिन पेपर में लपेटें।
४. गहनों को पहन कर स्नान ना करें। साबुन और पानी की परत इनकी चमक फीकी कर देती है।