A type of astral deity.
ज्योतिष भेदों के 5 भेदों में प्रथम भेद । यह प्रतीन्द्र कहलाता है, इसका निवास सूर्य विमान में है। यह विमान चित्रा पृथिवी से 800 योजन (3200000 मील) ऊपर स्थित है। जंबूद्वीप में दो सूर्य है जो 184 गलियों में निरंतर सुमेरू की प्रदक्षिणा करते है। इस प्रदक्षिणा के निमित्त से ही दिन और रात होते है।