मुस्कान वह वरदान है जिससे स्वयं के और अपने सम्पर्क़ में आने वाले व्यक्ति के जीवन की कड़वाहट समाप्त हो जाती है। जीवन के चौराहे पर खड़े व्यक्ति को जब मार्ग चुनना पड़ता है, तो उसके कदम भारी हो उठते हैं। मन में दुविधा और संकल्प विकल्प उठने लगते हैं। आत्म विश्वास से यदि आपने किसी मार्ग पर कदम बढ़ा दिया, दुविधा और संशय को तिलांजली दे डाली तो फिर जीवन के हर डगर पर आप आगे ही बढ़ेगें। बस केवल आत्म विश्वास के साथ मोहन मुस्कान रखिये। उस समय भी हमेशा मुस्कुराते रहिये जब आपको विकट परिस्थितियां नजर आती हैं। १. यदि आप किसी उच्चपद पर हैं तो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डाँटने के बजाय मुस्कान से सम्मोहित कीजिए । वे कर्मचारी निश्चित रूप से आपका सम्मान करेंगें। २. अगर आप व्यापार करते हैं तो फिर मुस्कान को आपके जीवन का अंग बनाना होगा। ३. आपने डॉक्टर व नर्सों को रोगी को दवाई के साथ—साथ मुस्कान बाँटते हुए देखा होगा। स्वास्थ्य विज्ञान ने सिद्ध कर दिया है कि प्रत्येक बीमारी की रामबाण दवाई प्रसन्नता है। ४. हम जब भी हमारे महापुरुषों का फोटों देखते हैं तो मुख पर हमेशा मुस्कान रहती है, मुस्कुराता हुआ चेहरा देख के ऐसा लगता है जैसे—आशीषों की वर्षा कर रहे हैं। ५. एक माँ जब अपने बेटे को हँसते हुए देखती है तो ऐसा लगता है सारे जहाँ की खुशियाँ उसकी गोद में हो। ६. मुस्कुराता हुआ चेहरा ताजे फूल की तरह होता है जो मन को विश्राम व सुखद अनुभूति देता है। ७. मुस्कान जादू है जो सिर पर चढ़कर बोलता है एक ऐसा खूबसूरत जादू जो अनजाने ही दूसरे व्यक्ति को अपने करीब कर देता है। ८. मुस्कुराहट सकारात्मक विचारों को जन्म देती है। आशा को बनाये रखती है। निराशावादी व्यक्ति मुस्कुराना नहीं जानता है उसके चेहरे पर हमेशा तनाव की लकीरे फैली रहती है जो चेहरे को विकृत कर देती है। जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो अवश्य ही मुस्कुराना सीखे। जिसने हँसना और मुस्कुराना नहीं जाना उसने जीना नहीं जाना। अत: एक सफल जीवन जीने के लिए मुस्कुराये।