[[श्रेणी:शब्दकोष]]
शिलान्यास विधि – Shilaanyaasa Vidhi.
Auspicious activity of the laying down of the foundation stone.
मंदिर, मकान आदि को बनाने के प्रारम्भ में नींव के अन्दर मंत्रपूर्वक की जाने वाली एक धार्मिक विधि ” इसमें भूमि शोधन, पंचकुमार पूजन आदि के साथ-साथ पंचकलश, रजत स्वस्तिक, नवरत्न, सोना-चाँदी की ईंट तथा घृत दीपक आदि स्थापित करके नींव में एक मंत्रित शिला (गुड और नामक से सहित) स्थापित की जाती है “