[[श्रेणी:शब्दकोष]]
सूत्र – Sutra.
Origin, formulae, a source (of information), a precept, A type of code regulating conduct & behaviour, A type of scriptural knowledge.
जो अल्प अक्षरों से संयुक्त है, सन्देह से रहित है, परमार्थ सहित है एवं जो ग्रन्थ, तन्तु और व्यवस्था इन तीन अर्थो को भेले प्रकार से सूचित करता है उस बहुअर्थ गर्भित रचना को सूत्र कहते है। दृष्टिवाद अंग के 5 भेदों में दूसरा भेद, इसमें 88 लाख पद है, इनमें मिथ्यादर्षन के भेद व 363 एकांतवाद के पूर्वपक्ष का कथन है।