एक आवली में जघन्य युक्ता संख्यात प्रमाण समय होते हैं ।
उदाहरणार्थ— वर्तमान में जितने भी समुद्र हैं, ऐसे लाखों समुद्रों के जल को एकत्रित कर लो और सुई की नोंक पर जितनी पानी की बूंद आती है, उतनी छोटी—छोटी बूंदे पूरे समुद्रों के जल से जितनी बनेंगी, उतनी संख्या प्रमाण एक आवली में समय होते हैं।