[[श्रेणी:शब्दकोष]]
संवत्सर – Sanvatsara.
Subtitle of different eras.
जैनागम में मुख्यतः 4 संवतों का प्रयोग पाया जाता हैं; वीर निर्वाण संवत, विक्रम संवत, ईसवी संवत, शक संवत ” वीर निर्वाण से विक्रम संवत में ४७० वर्ष , ईसवी संवत में ५२७ वर्ष एवं शक संवत में ६०५ वर्ष का अंतर आता हैं ” इसी प्रकार विक्रम संवत से ईसवी संवत में ५७ वर्ष का अन्त्यर आता हैं ” इनके अतिरिक्त भी गुप्त संवत, हिजरी संवत, मघा संवत आदि अन्य संवतों का बी व्यव्हार होता हैं “