१. इन्द्र शब्द का व्युत्पत्ति लभ्य अर्थ है ‘इन्द्रतीति इन्द्र ’ जोे आज्ञा और ऐेश्वर्र्य वाला है वह इन्द्र है| जो अन्य । देवों मेंं असाधारण अणिमादि गुणोें के सम्बन्ध से शोेभते है वे इन्द्र कहलाते हैं । देवों में इन्द्र राजा के सदृश होेता है ।
२. रथनूपुर के राजा सहसार के पुत्र का नाम इन्द्र था । रावण के दादा माली को मारकर स्वयं इन्द्र के सदृश राज्य किया फिर आगे रावण के द्वारा युद्ध में हराया गया । अन्त में दीक्षा लेकर निर्वाण प्राप्त किया । मगधदेश की राज्य वंशावली के अनुसार यह राजा शिशुपाल का पिता और कल्की राजा चतुमर्मुख का दादा था । यद्यपि से कल्की नहीं कहा गया है परन्तु जैससा कि वंशावलि में बताया है , यह भी अत्याचारी व कल्की था ।
३. लोकपाल का एक भेद १० प्रकार के लोकपाल होते हैं ।