[[श्रेणी:शब्दकोष]]
रवीन्द्र कुमार बह्यचारी – गणिनिप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के एक प्रमुख षिश्य जम्बद्वीप रचना हस्तिनापुर के प्रमुख स्तम्भ।सन् 1972 में आजन्म ब्रहमचार्य व्रत लेकर क्रमष घर्मक्षेत्र में अथक परिश्रम करके माताजी की प्रेरणा से जम्बुद्वीप हस्तिनापर, तपस्थली प्रयाग, कुण्डलपुर, मांतुगा, अयाध्या एवं अनेक तीर्थ क्षेत्रो का विकास करते हुए जैन धर्म की संस्क्ति का संरक्षण किया।इन्हें षास्त्री परिशद के वरिश्ठ विद्वानो द्वारा कर्मयोगी की उपाधि प्रदान की गयी। पूज्य माताजी की प्रेरणा से सम्पन्न होने वाले प्रत्येक कार्य में आपकी अहं भूमिका रहती है। भाई जी के नाम से इनकी विषेश प्रसिद्धि है।
Ravindra Kumara (Brahmcari)-Name of a devoted disciple of ganini Shri Gyanmati Mataji. He is also younger brother of household life of mataji. He is as the fonder member of jambudvip construction at hastinapur and till today he is well conducting the institute in the protection as well as the development of the jaina heritage