अगर आप बाराती बनकर जा रहे हैं तो ध्यान रखें कुछ बाते जिन पर अमल कर आप पा सकते हैं एक अच्छी बारात का खिताब ।
(१) सबसे पहले आप उस भावना को मन से निकालिए कि आप लड़के वाले हैं। इसलिए सर्वेसर्वा हैं।
(२)आप बारात में उतने ही बाराती ले जायें जितनी जानकारी आपने वधू पक्ष को दी है।
(३)बारात में वधू पक्ष द्वारा सत्कार में कमी रह जाये तो नाक भौं नहीं सिकोड़ें ।
(४) बारात निकालते समय आतिशबाजी से परहेज करें, इससे न केवल पर्यावरण दूषित होता है वरन् जीव हिंसा भी होती है।
(५) बारात में आजकल नृत्य करना ज्यादा ही हावी हो गया है। अपनी खुशी का इजहार रास्ते में न करें । आपकी खुशी कई लोगों की परेशानी का कारण बन सकती है।
(६) बारात में हंसी— मजाक एक सीमा व मर्यादा के भीतर करें।
(७) बारात में अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। कई बार जेब कतरे भी बारात में शामिल होकर हाथ साफ कर जाते हैं।
(८) बारात में आपके स्वागत में जो भी नाश्ते रास्ते में दिये जा रहे हैं उनके प्लेट व ग्लास सड़क पर नहीं फैकें निर्धारित स्थान पर फैकें।
(९) वधू पक्ष से स्वागत सम्मान में अथवा सुनियोजित प्रबंध अभाव में कमी रह जाये तो उसे सहज रूप में लें । मुँह फुला कर शादी का आनंद किरकिरा ना करें।
(१०) बारात में समय का ध्यान रखें । घराती व बाराती एक दूसरे को सहयोग करें। एक दूसरे का सम्मान करें तो सोने पे सुहागा होगा। ओर लोग कहेंगे वाह ! क्या बारात है ।