सातों नरकों के बिलों की संख्या चौरासी लाख प्रमाण है-
प्रथम पृथ्वी के — ३०,००००० बिल
द्वितीय पृथ्वी के — २५,००००० बिल
तृतीय पृथ्वी के — १५,००००० बिल
चौथी पृथ्वी के — १०,००००० बिल
पाँचवी पृथ्वी के — ३,००००० बिल
छठी पृथ्वी के — ९९,९९५ बिल
एवं सातवीं पृथ्वी के — ५ बिल हैं।
अब्बहुल भाग से पहले नरक से लेकर छठे नरक तक जो पृथ्वियों का प्रमाण है उनके ऊपर व नीचे एक-एक हजार योजन प्रमाण मोटी पृथ्वी को छोड़कर पटलों के क्रम से नारकियों के बिल हैं और सातवीं पृथ्वी के ठीक मध्य भाग में ही नारकियों के बिल हैं।