सातवीं पृथ्वी में प्रकीर्णक बिल नहीं हैं अत: ६ पृथ्वी संबंधी सभी प्रकीर्णक बिलों का जोड़ तेरासी लाख नब्बे हजार तीन सौ सैंतालीस (८३९०३४७) है।
इंद्रक बिलों का विस्तार संख्यात योजन प्रमाण है। श्रेणीबद्ध बिलों का प्रमाण असंख्यात योजन एवं प्रकीर्णक बिलों का विस्तार कुछ का संख्यात और कुछ का असंख्यात योजन है। सम्पूर्ण बिलों की संख्या के पाँच भागों में से एक भाग (१/५) प्रमाण बिलों का विस्तार संख्यात योजन और शेष भाग (४/५) प्रमाण बिलों का विस्तार असंख्यात योजन प्रमाण है।
सभी बिल ८४००००० हैं उसमें संख्यात योजन विस्तार वाले १६८००००, असंख्यात योजन विस्तार वाले ६७२००००।