भरत, ऐरावत और बत्तीस विदेह इनमें बीचों-बीच में एक-एक विजयार्ध है उन विजयार्धों में दक्षिण-उत्तर दोनों तरफ विद्याधर श्रेणियाँ हैं। इनमें भरत क्षेत्र के विजयार्ध के दक्षिण में ५० नगरी एवं उत्तर में ६० नगरियाँ हैं। ऐसे ही ऐरावत के विजयार्ध के दक्षिण में ६० और उत्तर में ५० नगरियाँ हैं। विदेह के विजयार्ध के दोनों तरफ ५५-५५ नगरियाँ हैं प्रत्येक विजयार्ध के दो-दो श्रेणियाँ होने से ३४²२·६८ हैं।