१७० म्लेच्छ खंड
प्रत्येक ३४ कर्मभूमि क्षेत्र संबंधी ५-५ म्लेच्छ खंड होने से ३४²५·१७० म्लेच्छ खंड हैं। इनमें जो मनुष्य हैं उनके आचार-विचार क्षत्रियोचित हैं, किन्तु संस्कार और धर्म से रहित हैं और म्लेच्छखंड में जन्म लेने से क्षेत्र म्लेच्छ हैं इसलिये ये म्लेच्छ कहलाते हैं।