जम्बूद्वीप में ५६८ कूट माने गये हैं। हिमवान पर ११ कूट, महाहिमवान पर ८, निषध पर ९, ऐसे ही नील पर ९, रुक्मि पर ८, शिखरी पर ११ हैंं। प्रत्येक विजयार्ध पर नौ-नौ कूट हैं, प्रत्येक वक्षार पर ४-४ कूट हैं। गजदंत पर्वतों में से दो पर ७-७ एवं दो पर ९-९ हैं। इत्यादि।