इस लवणसमुद्र को चारों ओर से वेष्टित करके चारलाख योजन विस्तार से युक्त यह धातकी खंड द्वीप मडंलाकार से स्थित है। इस धातकीखंड की बाह्य परिधि का प्रमाण ४११०९६१ योजन प्रमाण है। इस धातकीखंड द्वीप को चारों तरफ से दिव्य रत्नमय जगती वेष्टित करती है यह ८ योजन ऊँची, १२ योजन चौड़ी, उपरिम भाग में ४ योजन चौड़ी है इसका सारा वर्णन जम्बूद्वीप की जगती के सदृश है